बकरीद को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट

मेदिनीनगर (पलामू)

बकरीद को लेकर पलामू पुलिस अलर्ट मोड में है।
सोमवार को बकरीद मनाया जाना है। शांतिपूर्ण माहौल बकरीद संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है। इसे लेकर रविवार की शाम मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के अलावा विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। शहर में सदर सीडीपीओ मणि भूषण के नेतृत्व मार्च हुआ। शहर थाना परिसर से इसकी शुरू हुई। कुंड मुहल्ला, मुस्लिमनगर, कसाब मुहल्ला, पहाड़ी आदि इलाकों में मार्च किया गया। मौके पर शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, टीओपी एक के प्रभारी, यातायात प्रभारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे। सभी प्रखंडों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। विभन्न प्रखंडों में भी पुलिस ने मार्च किया।

Leave a Reply