घटना स्थल पर पहुँचे जीएम और डीआरएम, मृत व घायलों के परिवार से किया मुलाकात, मुआवजे की दी आश्वासन

बरवाडीह (लातेहार)

शुक्रवार को कुमंडीह रेलवे स्टेशन के पास रांची सासाराम इंटर सिटी एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बाद हुई अफरा तफरी के दौरान बरवाडीह से टोरी रेलखंड में गुजर रही माल गाडी की चपेट में आने से तीन यात्रियों की मौत और एक बच्ची के गंभीर रूप से घायल होने की घटना घटित हुई। घटना की सुचना के बाद रेलवे के साथ–साथ जिला और प्रखंड प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय दिखी। घटना के बाद घायल बच्ची पीहू कुमारी (02) अशोक नगर रांची को सदर अस्पताल में ईलाज के बाद रांची रेफर कर दिया गया वही मृतक के शव को बरवाडीह उतारा गया जिसमे मृतक की पहचान मंजू देवी नाशरीगंज बिहार, नंदलाल शुक्ला डालटनगंज के रूप में हुई। वहीं एक अन्य की पहचान शनिवार की सुबह विकास रजक केतार गढ़वा निवासी के रूप में हुई। वहीं घटना की सुचना मिलने के बाद हाजीपुर के जीएम तरुण प्रकाश और धनबाद के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा रात 1 बजे मौके पर पहुंचे और घटना की पड़ताल करने के बाद घटना की जल्द से जल्द जांच करने का निर्देश विभागीय अधिकारियो को दिया। वहीं घटना में मृतक के परिजन से मुलाकात करते हुए जीएम और डीआरएम ने दुःख व्यक्त करते हुए तत्काल आर्थिक सहायता के रूप में 50 – 50 हजार की आर्थिक सहायता देते हुए जल्द ही प्रावधान के अनुसार मुआवजा देने का भी आश्वासन दिया।

Leave a Reply