खड़े हाइवा में स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, एक की मौत दूसरा गंभीर

हरिहरगंज (पलामू ):

हरिहरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्की ढाबा के समीप एनएच 98 पर सड़क के किनारे खड़े हाइवा में स्कार्पियो ने टक्कर मार दी । जोरदार टक्कर के कारण स्कार्पियो में सवार वाहन मालिक 55 वर्षीय मोo फकरे आलक पिता स्व. नसरूल हसन की मौत हो गई । जबकि चालक 29 वर्षीय दिनेश कुमार पिता रामवृक्ष भारती गंभीर रुप से घायल हो गया । जबकि स्कार्पियो में बैठे एक अन्य व्यक्ति 41 वर्षीय परवेज अंसारी को मामूली रूप से चोटें आईं हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़वा से एक स्कार्पियो यूपी64 यू 2021 शुक्रवार की अहले सुबह हरिहरगंज की ओर जा रही थी । इसी क्रम में ममरखा गांव के सामने लक्की ढाबा के समीप स्कार्पियो सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकरा गई ।जिससे चालक और वाहन मालिक गंभीर हो गये ।दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया । जहां वाहन मालिक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया तथा चालक को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया । वाहन मालिक अलीनगर हवेली थाना अलीनगर, जिला दरभंगा, बिहार, जबकि चालक मुड़ी सेमर के अनपाड़ा थाना क्षेत्र जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश के निवासी बताए जाते हैं। जबकि मामूली रूप से घायल युवक परवेज बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के पैतरापुर का रहने वाला है ।

परवेज ने घटना के संबंध में स्थानीय थाना में आवेदन दिया है । आवेदन में उसने बताया है कि चालक दिनेश को नींद आ रही थी और वह बार बार रूक कर सोने की बात कह रहा था । बावजूद वाहन मालिक गाड़ी चलाने के लिए दबाव बना रहे थे । ड्राइवर के झपकी के कारण सड़क हादसा हुआ । सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया है । इस संबंध में प्रभारी थाना प्रभारी सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस मामला दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई में जुटी है

Leave a Reply