विश्रामपुर नगर परिषद के पेंशन धारियों को चार माह से नही हुआ पेंशन का भुगतान, भुखमरी के कगार पर हैं पेंशनधारी

सामाजिक कार्यकर्ता पेंटर जिलानी ने उपायुक्त को लिखा पत्र,पेंशन भुगतान कराने की मांग

अगर पांच जुलाई तक नहीं हुआ भुगतान तो छः जुलाई से अनशन पर बैठेंगे पेंटर जिलानी

विश्रामपुर (पलामू)

विश्रामपुर नगर परिषद क्षेत्र के सैकड़ों वृद्ध, विधवा व दिव्यांगों को पिछले चार माह से पेंशन नहीं मिल रहा है। पेंशन का भुगतान नहीं होने से उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। नगर परिषद क्षेत्र के दर्जनों पेंशनधारियों ने अपनी पीड़ा सामाजिक कार्यकर्ता मो.सत्तार खलीफा उर्फ पेंटर जिलानी से सुनाते हुए पेंशन भुगतान करवाने में मदद की गुहार लगाई। जिसके बाद पेंटर जिलानी ने पलामू उपायुक्त को पत्र लिखकर पेंशन भुगतान कराने की मांग किया है। उपायुक्त को प्रेषित पत्र में पेंटर जिलानी ने उल्लेखित है कि अगर पांच जुलाई तक पेंशनधारियों को पेंशन का भुगतान नहीं किया गया तो छः जुलाई से वे विश्रामपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने नगर परिषद क्षेत्र में पेयजल संकट की तरफ भी उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि इस भीषण गर्मी के बीच नगर परिषद के कई वार्ड में पानी के लिए हाहाकार मचा मचा हुआ है। नगरीय प्रशासन द्वारा कुछ चिन्हित वार्डों में ही टैंकर से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। वह भी आबादी के अनुसार काफी कम है।‌ इतना ही नहीं नगर परिषद क्षेत्र में दर्जनों सरकारी चापानल खराब पड़े हैं। पेंटर जिलानी ने उपायुक्त से आग्रह किया है कि नगर परिषद क्षेत्र के खराब पड़े चापानलों की मरम्मत कराते हुए सभी वार्डों में टैंकर से पेयजल आपूर्ति कराई जाए।

Leave a Reply