बरवाडीह (लातेहार) :
बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत पंचायत छेंचा के ग्राम चपरी मेलाटांड़ से मयुरमरी टोला पथ निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है। जहां निर्माण कार्य अंतर्गत कलभर्ट निर्माण कार्य में शुरुआती दौर से ही अनियमितता बरती जा रही है।इसी सिलसिले में पूर्व भाजपा मंडल महामंत्री मनोज प्रसाद कार्य स्थल पर पहुंचे और निर्माण कार्य का जायजा लिया। मौके पर उन्होंने बताया कि लाखों की लागत से कलभर्ट निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि कलभर्ट के फर्श निर्माण कार्य में एक से डेढ़ फीट बालू डालकर उपर से लोकल कच्चे मेटल (पत्थर) बिछाकर ढलाई करने की योजना बनाई गई है जो निर्माण कार्य के गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करता है। उन्होंने कहा कि कलभर्ट निर्माण कार्य में जोड़ाई के समय ही पानी का उपयोग हुआ है निर्धारित समयावधि में पानी नहीं पटाने के कारण कलभर्ट से महज़ हाथ स्पर्श से ही सीमेंट और बालू उड़ता झड़ता देखा जा रहा है। उन्होंने मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को अवगत कराया है साथ ही सांसद कालीचरण सिंह से बात की जाएगी। वहीं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा कि इस तरह से काम होगा तो इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क और कलभर्ट निर्माण कार्य प्राक्कलन के अनुरूप हो विभाग के अभियंता कार्य स्थल पर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी के अनुपस्थिति में गुणवत्तापूर्ण कार्य संभव नहीं है।साथ ही कहा गुणवत्तापूर्ण कार्य हो नहीं तो इसकी लिखित शिकायत जिले के उपायुक्त गरिमा सिंह से की जाएगी।

