ग्रामीण क्षेत्र में एक शुभ व्यवस्थित अस्पताल का होना ही विकास की है पहचान है , सीपी सिंह

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह स्थानीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा फोर्टिस मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल क्षेत्र के लिए होगा वरदान साबित, अस्पताल को आयुष्मान भारत से भी जाएगा जोड़ा

विश्रामपुर (पलामू )

ग्रामीण क्षेत्र में एक सुव्यवस्थित अस्पताल का स्थापित होना क्षेत्र के विकास की एक पहचान होती है। एक सामान्य व छोटे बीमारियों को लेकर भी लोगों को भटकना पड़ता था। ग्रामीण क्षेत्र पंजिरी कला पंचायत के नौगढ़ा में फोर्टिज मल्टीस्पेशलिटी होस्पीटल की स्थापना गर्व की बात है। जहां योग्य चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया जाएगा। इतना हीं नहीं यहां सत्य साई एड्यूकेशनल ट्रस्ट की ओर से सत्य साई नर्सिंग इंस्टीट्यूट संचालित हो रहा है। जहां एएनएम जीएनएम, नर्सिंग की पढ़ाई होता है। उक्त बातें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह रांची विधायक सीपी सिंह ने कहा।
सोमवार को विश्रामपुर प्रखंड के नौगढ़ा गांव में फोर्टिज मल्टीस्पेशलिटी होस्पीटल के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। ग्रामीण क्षेत्र में फोर्टिज मल्टीस्पेशलिटी होस्पीटल का होना गर्व की बात है। जहां सभी तरह की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे में स्थानीय लोगों को भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगा। कहां कि यह उनका गांव क्षेत्र है, यहां सर्व सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं मिलना बड़ी उपलब्धी है। उन्होंने चुटकियां लेते हुए कहा कि तीस साल पहले की व्यवस्था और सुविधा का जिक्र करते हुए कहा कि उन दिनों यह सब नदारद थे। उन दिनों क्षेत्र में कोई भी जनप्रतिनिधि सक्रिय नहीं थे। ग्रामीणों से मिलना जुलना उन्हें अच्छा नहीं लगता था। वे केवल मुखिया जी को जानते थे। जो कुछ राशि मुखिया जी को थमा वोट हथिया लेते थे। लेकिन आज सबकुछ बदल चुका है। आज वोट जातिकरण हो गया है, जाति के नाम पर वोट बांटने का कार्य किया जा रहा है। अपने गांव में विकास कार्यों पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सभी अपना व्यक्तिगत विकास चाहते हैं। ऐसा नहीं होने की स्थिति में सभी विरोध में उतर जाते हैं और योजनाएं प्रभावित होता है। क्षेत्र का विकास रोजगार की संभावनाएं भी उत्पन्न करते हैं। अयोध्या का जिक्र करते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनने से एक और जहां ऐतिहासिक कार्य किया गया वहीं रोजगार की संभावनाएं बढ़ गई।
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह स्थानीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि यह फोर्टिज मल्टीस्पेशलिटी होस्पीटल क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा। यहां केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत की भी सुविधा मिलेंगे। इसके लिए अस्पताल प्रबंधक आवेदन करें वे आगे बढ़कर इसका लाभ दिलाएंगे। इससे स्थानीय गरीबों को निशुल्क इलाज संभव हो सकेगा। उन्होंने विश्रामपुर लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कालेज में भी सभी तरह की सुविधा होने की बात कहां। जहां सभी तरह का इलाज योग्य चिकित्सकों के द्वारा किया जाता है। उन्होंने लोकसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा कि लोगों का अपार समर्थन से लोकसभा चुनाव में विश्रामपुर का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है। क्षेत्र में उनके द्वारा सड़क, पुल पुलिया आदि की अनेकों कार्य कराए गए हैं। जरूरत समझ आगे भी कराए जाते रहेंगे। बिजली पानी रोड के लिए किसी को भटकने की नौबत नहीं आएगी। वहीं विश्रामपुर में किए गए कार्य की जानकारी दी।‌
इसके पूर्व अस्पताल का उद्घाटन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह रांची विधायक सीपी सिंह व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह विश्रामपुर विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने फीता काटकर उद्घाटन किया साथ हीं गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्य साई एड्यूकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन नितेश कुमार व संचालन आनंद पाठक ने किया। संस्थान के बारे में स्थित जानकारी देते हुए अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी व अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा सभी तरह के बीमारियों का इलाज होगा। अब किसी को बाहर भटकने की नौबत नहीं आने दी जाएगी। बताया कि 24 घंटा इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध है। अस्पताल में मेडिसिन, सर्जरी, आफ गायिनी, शिशु विभाग, रेडियोलॉजी, लैब, आदि की सुविधा उपलब्ध है। स्थानीय विधायक की जिला प्रतिनिधि रामचंद्र यादव, जिलापरिषद सदस्य बिजय रविदास, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय, तोलरा मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष रोहित तिवारी, लालगढ़ मुखिया धर्मेन्द्र चौधरी, पार्श्व भोजपुरी गायक शिव कुमार चौधरी, वेद प्रकाश शर्मा, सुरेन्द्र पाठक, मृत्युंजय सिंह, सोनू सिंह, प्रवीण मिश्रा आदि ने उद्घाटन समारोह को संबोधित किया।

Leave a Reply