अवसर मिला तो मेदिनीनगर सर्वोत्तम शहर होगा , अरुणा शंकर

मेरे कार्यकाल के हर योजनाओं पर पेनी नजर

मेदिनीनगर (पलामू)

प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने अपने कार्यकाल में पारित की गई पीसीसी रोड वार्ड नंबर 3, बिजली गृड से डॉक्टर त्रिपुरारी प्रसाद के घर होते रमाकांत तिवारी के घर तक जो लगभग 55 लाख की योजना थी का निरीक्षण किया और कहा यहां के मोहल्ले वालों ने मुझसे मिलकर इस रोड की मांग की थी आज मुझे खुशी है यह रोड बनकर तैयार हो गया l निरीक्षण के क्रम में मोहल्ले वालों ने खुशी जाहिर करते हुए प्रथम महापौर का फूलमाला से स्वागत कर तहे दिल से धन्यवाद दिया और बताया रोड बनने से पूर्व कितना कष्ट हुआ करता था l प्रथम महापौर से मोहल्ले वालों ने पोल पर कुछ लाइट लगाने का अनुरोध किया जिस पर प्रथम महापौर ने कहा निगम अभी मेरे अधीन नहीं फिर भी मैं संबंधित पदाधिकारी से बात करूंगी अगर निगम नहीं लगाएगा तो मैं निजी खर्च से कुछ लाइट लगवा दूंगी l प्रथम महापौर ने कहा 2 वर्ष कोरोना के बावजूद मैंने अपने कार्यकाल में चौक चौराहा, गांधी उद्यान, मोहल्ला पार्क, मरीन ड्राइव, टैक्सी स्टैंड, स्टेशन रोड -गांधी मार्ग (कचहरी रोड) का सुंदरीकरण के साथ यथासंभव मोहल्लों के रोड नाली का निर्माण कराइ ,शहर की सफाई बढ़ाई कुछ मोहल्ले में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन चालू कराया और 5 रुपया में छात्राओं एवं महिलाओं के लिए पिंक बस का संचालन शुरू कराया जिसे बाद में निगम ने अपने अधीन ले लिया इन सब चीजों से शहर की कुछ हद तक तस्वीर बदली आगे अगर आप सबों का आशीर्वाद मिला तो मेदनीनगर झारखंड का सुविधायुक्त सर्वोत्तम शहर होगा l एक सवाल के जवाब में प्रथम महापौर ने कहा मेरे कार्यकाल में मेरे द्वारा पारित किए गए एक-एक योजना पर मेरी पेनी नजर रहेगी l इस अवसर पर विकास सिंह, राधेश्याम सिंह, रामप्रवेश पांडे, प्रशांत तिवारी, देवराज तिवारी, सुरेंद्र सिंह, लव सिंह, अंकित तिवारी, उदय सिंह ,अनंत पांडे, डॉक्टर त्रिपुरारी प्रसाद, शंकर राम, नारद तिवारी, दिनेश कुमार वगैरा काफी संख्या में मोहल्ले के लोग मौजूद थे l

Leave a Reply