मेदिनीनगर (पलामू)
शहर के रेड़मा में शुक्रवार की सुबह एक बुजुर्ग की गोली मार कर हत्या करने मामला प्रकाश में आया है। 72 वर्षीय बुजुर्ग मुरारी तिवारी ने बहादुरी और समझदारी से अपनी जान बचाई। पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल बरामद किया है और एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मुरारी तिवारी मुरारी तिवारी अपनी स्कूटी से दूध लाने के लिए निकले थे।दूध लेने के बाद वे वापस घर लौट रहे थे। इसी क्रम में बाइक पर सवार दो अपराधी पता पूछने के बहाने उन्हें रोका। पता पूछने के दौरान ही एक अपराधी बाइक से उतरा और मुरारी तिवारी पर पिस्टल तान दिया। मुरारी तिवारी ने खुद को बचाने के लिए अपराधी को धक्का दे दिया। जिसके बाद अपराधी और पिस्टल कुछ दूर जाकर गिर गया. इस क्रम में मुरारी तिवारी भी गिर गए. गिरने के बाद मुरारी तिवारी उठकर भागने का प्रयास करने लगे,लेकिन अपराधी गिरने के बाद उठा और दोबारा मुरारी तिवारी का पीछा कर गोली चलाने का प्रयास किया, लेकिन दूसरी बार पिस्टल से फायरिंग नहीं हुई । पिस्टल का मैगजीन पहले ही गिर गया था. इस कारण बुजुर्ग की जान बच गई।
इस बीच मुरारी तिवारी ने शोर मचाना शुरू कर दिया था। शोर सुनने के बाद परिजन और मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और रेकी कर रहे एक आरोपी को पकड़ लिया ।वहीं मौके से पिस्टल का एक मैगजीन बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी रौशन मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के जेलहाता का रहने वाला है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

