छतरपुर (पलामू)
छतरपुर थाना प्रभारी राजेश रंजन ने अपने क्षेत्र के सभी जनता ,ब्यवसाई वर्ग से अपील किए की अब पुलिस के नाम पर फ्रॉड कॉल आ रहे है। जिसे सभी सतर्क रहना होगा क्योंकि हमारे क्षेत्र मे बाहर की कोई भी कम्पनी आती है जैसे आर्मी या कोई भी तो सबसे पहले सूचना स्थानीय थाना को होती है इसलिए किसी भी पुलिस के नाम पर फ्रॉड कॉल आते है तो बिना थाना को सूचना दिए हुए फ्रॉड कॉल को न सुने।हाल मे ही आर्मी के नाम पर फ्रॉड कॉल छतरपुर के मशीहानी फोर लेन स्थित गौतम भोजनालय के मालिक बिंदा ठाकुर पर आया था जो करीब 20 लोगो का भोजन पैक करवाया गया और 10 हजार फोन पे मे फ्रॉड कॉल वाले को भेजा गया इस मामले मे पुलिस जाँच कर रही है ।सभी से अपील है की इस तरह का कोई फोन आता है तो स्थानीय थाना मे तुरंत स्पर्क करे।