रांची (झारखंड)
झारखंड हाइकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की मौजूदा कमिटी का कार्यकाल खत्म हो चुका है. जिसके बाद अब जल्द ही चुनाव होने के आसार हैं. इस वर्ष होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद और महासचिव पद के लिए कई हेवीवेट उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे. अब तक हाइकोर्ट बार एसोसिएशन में जिन नामों की चर्चा है, उसमें वर्तमान अध्यक्ष ऋतू कुमार, वर्तमान महासचिव नवीन का दुबारा उसी पद पर चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है. सबसे ज्यादा कांटे की लड़ाई अध्यक्ष और महासचिव की कुर्सी पर काबिज़ होने की होगी. क्योंकि ऋतू कुमार और नवीन कुमार दुबारा चुनाव जीत कर हाइकोर्ट के वकीलों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. हालांकि झारखंड एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव की तारीख का एलान अभी नहीं किया गया है, लेकिन गर्मी की छुटियों के बाद जब हाइकोर्ट में काम-काज शुरू होगा तो जनरल बॉडी की मीटिंग कर चुनाव की तारीख की घोषणा की जा सकती है. हाइकोर्ट में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महासचिव समेत कुल 18 पदों पर चुनाव होते हैं. पिछली बार हाइकोर्ट के करीब 2500 वकीलों ने मतदान कर कमिटी का चुनाव किया था.