हरिहरगंज (पलामू ):
शहरी क्षेत्र के शनि मंदिर के समीप एनएच 98 पर उबड़-खाबड़ सड़क होने के कारण आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार बन रहे हैं । इस दौरान गुरुवार को 5 वर्ष के बच्चे के साथ बाइक से जा रहे महिला पुरुष गिर पड़े । जिससे बच्चों को सर में गंभीर चोट आई है । वहीं इस घटना के तुरंत बाद बाइक से जा रही महिला भी गिरकर चोटिल हो गई । जबकि बुधवार को बाइक से जा रही गर्भवती औरत गिर पड़ी थी । मालूम हो कि अत्यधिक गर्मी पड़ने के कारण शहरी क्षेत्र में एनएच 98 पर तारकोल पिघलकर जगह-जगह इकट्ठा हो गया है जिससे सड़क उबड़-खाबड़ हो गई है । आने जाने वाले वाहन चालक अचानक उबड़-खाबड़ रास्ते पर नियंत्रण नहीं रख पाते हैं । जिससे लगातार दुर्घटना हो रही है । वहीं समाजसेवी राजीव रंजन, विश्वदीप कुमार, अनुज कुमार, निरंजन प्रसाद आदि ने जल्द एनएच 98 शहरी क्षेत्र में सड़क को समतल कराने की मांग की है ।

