हरिहरगंज ( पलामू) :
पिपरा प्रखंड मुख्यालय से करीब 6 किलोमीटर की दूरी पर सिमरिया जंगल में मां चेड़ी धाम स्थान पर मंदिर परिसर में लगे दान पेटी को तोड़कर अज्ञात लोगों ने हजारों रुपए की चोरी कर ली । इस संबंध में माँ चेड़ी कमेटी के अध्यक्ष गोपाल कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात अज्ञात लोगों ने मंदिर परिसर में घुसकर दान पेटी तोड़कर करीब पन्द्रह हजार रुपए ले गये । इस धाम पर प्रतिदिन सैंकड़ों की संख्या में लोग पहुंचकर मंदिर में माता रानी से मन्नत मांगते हैं और मन्नत पूरा होने पर श्रद्धालु पहुंचते हैं। घटना की सूचना के बाद मंदिर परिसर में पहुंचे नीरज कुमार सिंह, शंभू कुमार सिंह, नरेंद्र सिंह, दीपक कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सहित कमेटी के लोगों ने काफी नाराजगी जताई है।

