पंडवा (पलामू):
पलामू में लोकसभा चुनाव 13 मई को निर्धारित है। अलग-अलग पार्टी के प्रत्याशी जोर अजमाइश में लगे हैं। इसी बीच गुरूवार को पंडवा बजार क्षेत्र में भाजपा का चुनाव कार्यालय खोला गया। कार्यालय का उद्घाटन छतरपुर विधानसभा चुनाव प्रभारी सह पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र पाण्डेय व मंडल अध्यक्ष यमुना सिंह ने संयुक्त रूप से किया । मौके नरेंद्र पाण्डेय ने भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को एकजुटता से कार्य करने का आवाह्न किया। इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष राकेश पाण्डेय,अभय मिश्रा,जयपाल सिंह, अजित मेहता काशीनाथ मेहता, सत्येंद्र मेहता , दिलीप मेहता, ओमप्रकाश भुईयां, मुकेश दुबे सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

