प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

बारियातू (लातेहार)

बारियातू प्रखंड मुख्यालय स्थित मार्गदर्शन कोचिंग सेंटर में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर मैट्रिक मे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओं को सम्मानित गया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय के अध्यक्ष सत्येन्द्र प्रसाद ने किया।जबकि संचालन शिक्षक सानू कुमार यादव ने किया । समारोह के दौरान 2024 मे मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए संस्थान के 52 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इसमें प्रखंड टॉपर रहे अन्नत कुमार के अलावा तहसिन फातिमा 84.4प्रतिशत , भरत कुमार 81 प्रतिशत, उत्कर्ष कौशल 78 प्रतिशत, पूरे झारखंड में सोसल साइंस में सबसे अधिक 97 प्रतिशत अंक लाने वाली छात्रा सना प्रविण सहित संस्थान के 52 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि प्रसाद ने कहा कि आज के बच्चे शिक्षा के प्रति काफी जागरूक हो रहे हैं सीमित संसाधनों में अच्छा प्रदर्शन कर अपने एवं माता पिता के साथ साथ शिक्षकों व ज़िला का नाम रौशन कर रहे हैं मै सभी सफल छात्र छात्राओं का उज्जवल भविष्य का कामना करता हूं ।मौके पर शिक्षक सद्दाम अंसारी,अमर शक्ति यादव, के अलावा कई अभिभावक मौजूद थे .

Leave a Reply