हुसैनाबाद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर एल आर डी सी के नेतृत्व में निकाली गई बाइक रैली

हुसैनाबाद (पलामू)

रविवार को हुसैनाबाद प्रखंड परिसर से स्वीप कोषांग व जेएसएलपीएस सखीमंडल की उपस्थिति में   बाइक व स्कूटी रैली का आयोजन किया गया। रैली का नेतृत्व एल आर डी सी गौरांग महतो कर रहे थे। इस दौरान जेएसएलपीएस की सखी मंडल के दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमे एलआरडीसी गौरांग महतो, बीडीओ  रौशन कुमार, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अंजनी कुमार समेत प्रखंड  व जेएसएलपीएस कर्मी तथा सभी सखी मंडल की दीदीयो ने भाग लिया। रैली हुसैनाबाद प्रखंड कार्यालय परिसर से निकल कर पटेल चौक, अंबेडकर चौक, जेपी चौक, नहर मोड़ होते हुए लगभग 4 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए गमहरिया स्कूल तक पहुंची । मौके पर एलआरडीसी गौरांग महतो ने कहा कि जेएसएलपीएस का यह आयोजन सराहनीय है।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में आगामी 13 मई को स्वयं मतदान करते हुए आम लोगों को भी प्रेरित करें। साथ ही उन्होंने उपस्थित दीदियों को भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए सराहना की। कार्यक्रम के माध्यम से प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के सभी मतदातागण से अधिक से अधिक संख्या  में मतदान में भाग लेने की अपील किया गया। सखी मंडल की दीदियों ने पहले मतदान करें फिर, घर आकर जलपान करें का संदेश सभी मतदाताओं को दिया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, पंचायत सेवक सूर्यदेव राम, वशिष्ठ कुमार तिवारी, सीसी उमेश कुमार, रविरंजन कुमार, उर्मिला देवी, मुन्नी कुमारी, संजीदा बीबी, मानती कुमारी, रमेश कुमार, सभी जीसीआरपी , रीना देवी, बसंती देवी समेत कई अन्य कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply