स्वीप कार्यक्रम के तहत रंगोली बना कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए किया गया जागरूक

हुसैनाबाद (पलामू)

हुसैनाबाद नगर पंचायत के द्वारा टाऊन हॉल में रविवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे मतदाताओं को जागरूक किया गया। रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी विपुल शन्नी सहित सभी नगर पंचायत कर्मी व स्वयं सहायता समूह की महिला व युवतियां भी शामिल थीं। इस दौरान सखी मंडल के दीदियों व स्वयं सहायता समूह के महिलाएं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी विपुल शन्नी के साथ नगर पंचायत प्रबंधक हिमानी बाड़ा, कैशियर रविकांत पटेल, धीरज कुमार, अनुराधा कुमारी, रिता कुमारी, लता कुमारी, सोनी कुमारी सहित सभी नगर पंचायत कर्मी तथा सभी सखी मंडल की दीदीयो, स्वयं सहायता समूह की महिला ने भाग लिया। रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालय के समीप स्थित टाऊन हॉल परिसर में किया गया। जिसमे कई तरह के रंगोली बना कर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने पर बल दिया गया। मौके पर उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी विपुल शन्नी ने कहा कि सभी का सहयोग ही लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाएगा। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह का यह आयोजन काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में आगामी 13 मई को स्वयं मतदान करते हुए आम लोगों को भी प्रेरित करें। साथ ही उन्होंने उपस्थित दीदियों को भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए सराहना की। कार्यक्रम के माध्यम से नगर पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों के सभी मतदातागण से अधिक से अधिक संख्या  में मतदान में भाग लेने की अपील किया गया। स्वयं सहायता समूह व सखी मंडल की दीदियों ने पहले मतदान करें फिर, घर आकर जलपान करें का संदेश रंगोली के माध्यम से सभी मतदाताओं को दिया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पंचायत क्षेत्र के स्वयं सहायता समूह, सखी मंडल दिदी के अलावा नगर पंचायत क्षेत्र के कई गणमान्य व प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply