पलामू पुलिस को बड़ी सफलता दो सक्रिय नक्सली गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में हथियार बराबर

मेदिनीनगर (पलामू )

पलामू पुलिस को शनिवार के दिन बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने माओवादी नक्सली संगठन नितेश यादव के दस्ते के सक्रिय सदस्य राजेन्द्र भुइयां और उसके सहयोगी विष्णु विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है । इनकी गिरफ्तारी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के नासो जमालपुर गाँव से की है । दोनों की गिरफ्तारी में पलामू पुलिस और सीआरपीएफ की सँयुक्त कारवाई हुई है । जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार नक्सली राजेन्द्र भुइयां हुसैनाबाद के काला पहाड़ पर हमला और एयरटेल टावर में आग लगाने समेत अन्य बड़ी घटनाओ में शामिल रहा है। पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से चार देशी बंदूक,दो लोहे का बैरल, बारूद , बैरिंग छर्रा , बंदूक में भरने की समाग्री समेत मोबाइल फोन बरामद किया है । पलामू एसपी रिष्मा रमेशन और हुसैनाबाद एसडीपीओ मुकेश महतो संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी है ।

Leave a Reply