घर-घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण करेंगे बीएलओ

हरिहरगंज (पलामू ):

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत पलामू लोकसभा क्षेत्र में आगामी 13 मई को मतदान की तिथि निर्धारित है । इसे लेकर बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी कुमार अरबिंद बेदिया ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजन मतदाताओं को आगामी 2 व 3 मई को होम वोटिंग की सुविधा की गई है । साथ ही उन्होंने कहा कि बीएलओ पर्यवेक्षक क्षेत्र भ्रमण कर वैसे मतदाता को चिन्हित करें जिनके पास लेमिनेटेड पहचान पत्र है । तथा वैसे मतदाता जिनका नाम वोटर लिस्ट में है परंतु मतदाता पहचान पत्र नही है या वोटर आईडी कार्ड पुराना है तथा फोटो पहचान में नहीं आ रहा है । वैसे मतदाता किसी भी फोटो पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व आधार कार्ड के साथ वोट दे सकते हैं । साथ ही सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि 26 अप्रैल से 9 मई तक अपने अपने क्षेत्रों में घर-घर जा कर मतदाता पर्ची का वितरण करें और 13 मई को वोट देने के लिए सभी को प्रेरित करें ।

Leave a Reply