सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ संपन्न

बारियातू (लातेहार)

हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर मंगलवार की शाम बारियातू प्रखंड मुख्यालय स्थित महावीर मंदिर, श्री राम मंदिर सहित गाड़ी, बारियातू विश्वकर्मा मंदिर बस्ती,डाढा,हिसरी,फुलसू, गडगोम,बालूभांग,सोनिया, टोटी, साल्वे, अमरवाडीह,के मंदिरों में बुधवार को सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ, भजन व विशेष आरती की गई। जिसमें काफी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। वहीं बारियातू महावीर मंदिर में पुजारी कांशी नाथ वैध, पुरुषोत्तम शर्मा व जनार्दन पांडेय ने वैदिक मंत्रों चार के साथ विधिवत पूजा अर्चना करवाया। आरती के पश्चात भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।

Leave a Reply