पंडवा (पलामू):
पलामू जिले अंतर्गत पंडवा प्रखंड स्थित प्लस टू सूरत उच्च विद्यालय लोहड़ा की हेडमास्टर दिव्या टोप्पो और शिक्षकों ने विधालय से जिले में टाप टेन में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर हौसला बढ़ाया। प्रधानाचार्य दिव्या टोप्पो ने अपने विद्यालय से 8 छात्रों को जिले में टॉप 10 में आने पर अपने विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और छात्रों के माता-पिता को बधाई दिया। उन्होंने कहा कि छात्रों के मेहनत और शिक्षकों के बेहतर मार्गदर्शन में बच्चे बेहतर किये है। जिसका परिणाम है कि प्रतिवर्ष इस विधालय के बच्चे राज्य और जिला में विगत कई वर्षों से विधालय का नाम रौशन किये है। इस मौके पर प्लस टू सूरत उच्च विद्यालय लोहड़ा के शिक्षक अभिषेक कुमार दुबे, सतीश कुमार मेहता, अभिषेक कुमार गुप्ता, अनुकूल, संजय, एस के नाहर, सुशील सिंह समेत कई शिक्षक उपस्थित थे।

