मनिका (लातेहार )
मनिका थाना क्षेत्र के बरवैया खुर्द निवासी सिपाही भुइया के घर आग लगने से नगद समेत भारी क्षती हुई है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है । इस आगलगी की घटना में घर में रखे अनाज कपड़ा व नकद सब जल गया है। जानकारी के अनुसार सिपाही भुइया अपनी पुत्री की शादी के लिए लोन पर एक लाख रुपए लिया था । इस घटना में रुपए समेत घर का सारा अनाज भी जल गया। एक ही घर में दस परिवार रहते हैं अब इनके पास रहने के लिए कोई आशियाना नहीं है। उनके परिवार में छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल है।
वही इस घटना में दुख प्रकट करते हुए मनिका विधानसभा अध्यक्ष मिथिलेश पासवान ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को ज तत्काल सरकारी प्रावधान के अंतर्गत तहत आवास एवं खाने क खाद्यान्न मुहैया कराने की मांग की है।

