सादगी से मनाई गई दिवंगत बाबूजी की तृतीय पुण्यतिथि, मौके पर किया गया वस्त्र वितरण

  • स्वर्गीय कुंवर गिरवर सिंह महाविद्यालय की स्थापना

मेदिनीनगर (पलामू)

चैनपुर स्थित किन्नी, कुँवर पिरथी नाथ सिंह बी.एड. महाविद्यालय में स्वर्गीय कुँवर गिरवर सिंह के तृतीय पुण्य तिथि सादगी से मनाई गई । संस्थान के अध्यक्ष श्याम किशोर सिंह व सचिव अमिता कुमारी सहित सभी महाविद्यालय कर्मियों द्वारा बारी-बारी पुष्प अर्पित किया गया । संस्थान के अध्यक्ष श्री श्याम किशोर सिंह ने कहा कि बाबु जी हमलोगों के बीच नहीं हैं लेकिन उनका व्यक्तित्व एवं कृतित्व आज भी हमारे साथ है । इनके नाम पर कुँवर गिरवर सिंह महाविद्यालय का स्थापना का कार्य प्रगति पर है। जहाँ विभिन्न कोर्स का संचालन किया जाएगा । स्मरणीय हो कि इनकी पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में शनिवार के ही दिन 20 अप्रैल 2022 को श्री गिरवर सिंह सेवा संस्थान का स्थापना किया गया था। जो सिर्फ सेवा का कार्य कर रहा है। शुक्रवार 20 अप्रैल को तृतीय पुण्यतिथि पर आमजन के बीच अंग वस्त्र का वितरण भी किया गया । इस कार्यक्रम में नन्द बिहारी सिंह, शत्रुध्न सिंह, उत्कर्ष सिंह, प्रहर्ष सिंह, अजय द्विवेदी, प्राध्यापक नंदलाल विश्वकर्मा, अजय कुमार, चन्दन कुमार गुप्ता, महानन्द महतो, संतोष चंद्रवंशी, संजीव कुमार, विक्रम देव, अवधेश प्रसाद, विकास विश्वकर्मा, विजय कुमार, अर्चना पांडेय, रेशमा विश्वकर्मा, प्रिया पांडेय सहित महाविद्यालय के छात्र एवं छात्रा उपस्थित थे।

Leave a Reply