मनिका (लातेहार)
मनिका रामनवमी पूजा पर रामनवमी पूजा समिति मनिका द्वारा बुधवार को देवी मंडप में दो बजे दिन से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि इस भंडारे में अधिक से अधिक श्रद्धालु भाग लेकर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है। भंडारे के बाद सर्व हिंदू समाज की ओर से भव्य शोभा यात्रा निकाला जाएगी। शोभायात्रा में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। इस वर्ष रामनवमी पूजा के दौरान आचार संहिता लागू है। आचार संहिता को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से दिए गए गाइड लाइंस के तहत रामनवमी पूजा मनाया जाएगा। उन्होंने मनिका प्रखंड वासियों से आग्रह किया कि आपसी भाईचारगी के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में श्री रामनवमी पर्व को मनाएं। ताकि शांति व्यवस्था बना रहे। साथ ही पुलिस प्रशासन को शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। मौके पर पूजा समिति के रौशन साहू, छोटू राजा, जितेंद्र कुमार उर्फ बिट्टू,उपाध्यक्ष बजरंगी कुमार, उपाध्यक्ष सत्यम कुमार, संरक्षक बबन पासवान, संरक्षक दिनेश राय, संरक्षक शंकर दुबे, संरक्षकअमरदीप प्रसाद, बसंत कुमार, दिलीप विश्वकर्मा, अखिलेश पासवान, विनेश प्रसाद, संतोष प्रसाद , मनदीप प्रसाद, समेत कई लोग उपस्थित थे।