रामनवमी पर्व को लेकर पुलिस ने किया मॉक ड्रिल

मेदिनीनगर (पलामू)

पलामू पुलिस ने रामनवमी में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कमर कस ली है। जिले के हर क्षेत्र में पुलिस चौकन्ना है। इसी कड़ी में मंगलवार को रामनवमी पर्व के मद्देनजर पलामू पुलिस ने मॉक ड्रिल किया। मॉक ड्रिल में पुलिस किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए तैयार दिखी । बताते चले तो रामनवमी में जिले भर के विभिन्न स्थानों से शोभा यात्रा और जुलूस निकली जाती है। सुरक्षा और एहतियात के मद्देनजर पुलिस भी पूरी तरह से तैयार है। इसी के मद्देनजर एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देशानुसार पुलिस लाईन परिचारी प्रवर के नेतृत्व में विधि-व्यवस्था संधारण के लिए मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान दंगा रोधी उपकरणों की जांच और अभ्यास भी किया गया। इस दौरान आसू गैस के गोले और वाटर केनन का भी अभ्यास किया गया। रामनवमी को लेकर प्रशासन ड्रोन कैमरे का भी सहारा ले रही है ।

Leave a Reply