कलाश यात्रा के साथ नव निर्मित आदिशक्ति महाबीर मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन

बरवाडीह ( लातेहार) :

बरवाडीह बस स्टैंड स्थित महावीर चौक में रविवार को नवनिर्मित आदिशक्ति महावीर मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा से की गई। जिसमे क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र सिंह, जिला परिषद की सदस्य संतोषी शेखर समेत सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धांलुओं ने शिरकत की। कलश यात्रा की शुरुआत मुख्य पुजारी सुरेंद्र मिश्रा के द्वारा मुख्य जजमान क़ो विशेष पूजा अर्चना कराने के बाद श्रद्धांलुओं के बीच कलश वितरण कर के कलश यात्रा क़ो गाजेबाजे के साथ रवाना किया गया। जहाँ कलश यात्रा मुख्य मार्ग से नगर भर्मण करते हुए आदर्श नगर के धड़धडी नदी में पूजा अर्चना कर कलश में जल लेते हुए भगवान के जयकारे के उद्घोष के साथ नगर भर्मण कर कलश यात्रा मंदिर परिसर पहुंची । जहाँ कलश पुजन के बाद कलश क़ो स्थापित किया गया। वही सोमवार क़ो मंदिर में स्थापित होने वाली माँ दुर्गा और भगवान महावीर की प्रतिमा की पूजा अर्चना और नगर भर्मण के बाद प्रतिमा की स्थापना की जायेगा जिसको लेकर मंदिर समिति की सभी तैयारी पूरी कर लीं गई है। इस दौरान मंदिर समिति के नरेश चौरसिया, बब्लू कुमार, कमल किशोर सिंह, मनोज जयसवाल, अनिल सिंह, शिवांद तिवारी, रवींद्र राम, विजय बहादुर सिंह, प्रेम सिंह पिंटू, दिलीप अग्रवाल, कन्हाई प्रसाद, सुनील सिंह, रवि शेखर, सोनू सिंह, रेखा पाठक, सेठू सिंह, अमृत सिंह, अवधेश मेहरा, समेत काफ़ी सख्या में श्रद्धालू मौजूद थे।

Leave a Reply