कृषि फार्म में लगी आग, कई सामान जलकर खाक

हरिहरगंज (पलामू ):

हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र के कौवाखोह पिरोजी स्थित एक कृषि फार्म में आग लगने से कई सामान जलकर खाक हो गये । अगलगी की इस घटना में 3 एचपी व 2 एचपी के सोलर पंप सेट तथा सोलर के नीचे खड़ी एक कार यूपी 65 एएस 5022 तथा कृषि कार्य हेतु रखे गये ब्लीचिंग 20 बंडल,ड्रिप 5 बंडल,स्प्रे मशीन 3 सेट 15 बोरा खाद सहित कई सामान पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गये । भुक्तभोगी किसान कोल्हुआड़ा गांव निवासी पम्मी कुमार ने बताया कि बीते शुक्रवार की रात करीब 8 बजे कृषि फार्म से अपने घर पर खाना खाने गया था। तभी आस पास के लोगों ने कृषि फार्म में आग लगने की सूचना दी । ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का पूरा प्रयास किया गया तब तक सभी सामान जलकर खाक हो गये । अगलगी की इस घटना से करीब आठ लाख रुपए का नुक़सान बताया जाता है । इस संबंध में पीड़ित किसान ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा कृषि फार्म में आग लगाए जाने की बात कही है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Leave a Reply