सतबरवा में ईद का त्यौहार हर्सोल्लास संपन्न

सतबरवा (पलामू)

सतबरवा में ईद का त्यौहार हर्सोल्लास से मनाया गया। ईद के मौके पर एवं सतबरवा एवं आसपास के क्षेत्रों में ईद उल फितर को लेकर गुरुवार को सतबरवा के जामा मस्जिद 9:30 एवं ताहा मस्जिद में 9 :15 जबकि अन्य
करमा,रेवारातु,बोहीता,ताबर , बकोरिया मस्जिदो में भी अकीदत और पाकीजग के साथ नमाज अदा की गई। नमाज के बाद मुस्लिम बंधुओं ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। बच्चों में ईदी पाने के लिए खासा उत्साह रहा। इमाम तौफीक आलम मिस्बाही ने ईद की नमाज अदा कार्रवाई करवा कर देश में अमन चैन खुशहाली की दुआएं करवाई। हजारों की तादाद में नमाज अदा करने पहुंचे सभी ने देश मे अमन चैन खुशहाली की दुआएं की।
इस दौरान इमाम तौफीक आलम मिस्बाही ने कहा कि ईद का त्योहार खुशियां बढ़ाने वाला त्योहार है। यह हमे प्रेम के साथ रहना, गरीबों की मदद करना सिखाता है। एक महीने तक भूखे प्यासे रहकर रोजा रखते हैं। और खुद को बुराइयों से बचाते है। हमेशा दूसरों की मदद की जाती है। यह त्यौहार भाईचारे को बढ़ाना सिखाता है। इंसानियत ही सबसे ऊपर है। वही करमा में गुरुवार को हाफिज रेहान के नेतवित में ईद की नमाज अदा की गई । वही सामाजिक कार्यकर्ता जुमन मिया ने कहा की 1 महीने से चल रहे रमजान रोजा उपवास का रखकर चांद दिखने के बाद पूरे धूम धाम से ईद का नमाज अदा की गई गले मिल कर ईद का मुबारक बाद दिए । सभी घरों व माजिदो को रंग बिरंगी लाइट से सजाया गया। इस मौके परनौशाद आलम, मो अदनान अशरफ, मो सैफुल्लाह, मो अताउल्लाह, मो तमसिर, मो हसनैन, मो समीर, मो शाहनवाज आलम, बाबू खान , नजीर अजहर, शमशाद खान, मो राजा, मो मोनू,
करी कुतुबुद्दीन, तबरेज अंसारी, युवा व्यवसाई शमशाद अंसारी, नौशाद मरगूब, अहमद जफर अंसारी, शाहिद राजा के साथ ईदगाह पर जिप सदस्य सुधा कुमारी, प्रखंड प्रमुख रीमा देवी, विधायक प्रतिनिधि राणा प्रताप कुशवाहा, सामाजिक कार्यकर्ता आशीष कुमार सिन्हा, अजय उरांव समेत कई जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर सभी को ईद की मुबारकबाद दी। वही पूरे क्षेत्रों में थाना प्रभारी अचित कुमार के नेतृत्व में विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन मौजूद थे।

Leave a Reply