हिन्दू नववर्ष पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के भैया बहनों ने निकाली प्रभातफेरी

हरिहरगंज (पलामू ):

विद्या भारती झारखंड द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हरिहरगंज हिन्दू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2081 के अवसर पर मंगलवार को घोष के साथ भैया बहनों ने संचलन किया। भैया बहनों ने हाथों में ध्वज पताका लेकर मुख्य मार्ग से गुजरते हुए नगर वासियों को हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं ।इस दौरान प्रिशा लाइब्रेरी के प्रोपराइटर प्रेम गौरव के द्वारा भैया बहनों को मीठा और पानी देकर नव वर्ष की शुभकामना दी गई। झंडा चौक पर भैया बहनों के ऊपर पुष्प वर्षा की गई एवं शरबत ,बिस्कुट कुरकुरे देकर स्वागत किया गया । इस पुनीत कार्य में मुकेश प्रसाद शौंडिक, सत्यनारायण प्रसाद शौंडिक, राजेश प्रसाद शौंडिक, नीतीश प्रसाद शौंडिक, पंकज शौंडिक, सुनील शौंडिक,गोलू शौंडिक का भरपूर योगदान रहा। वहीं संचलन कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के घोष प्रमुख आचार्य मोहन ठाकुर, हंसराज गुप्ता, संजय कुमार सिंह, रामप्रवेश कुमार, अंकित कुमार, नीलिमा मेहता, सुनीता कुमारी ,अंजू कुमारी, प्रियंका कुमारी अग्रणी भूमिका निभाए । वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य विजयेंद्र प्रसाद ने भैया बहनों को हिन्दू नव वर्ष की शुभकामना एवं नगरवासियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply