हरिहरगंज (पलामू ):
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर झारखंड व बिहार राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक शनिवार को हरिहरगंज प्रखंड सभागार में आयोजित हुई। बैठक में पलामू के डीसी शशि रंजन औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री, पलामू पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जीमेश्राम पलामू डीडीसी रवि आनंद, सहायक समाहर्ता रवि कुमार, नगर आयुक्त जावेद हुसैन, हुसैनाबाद एसडीओ पीयूष सिन्हा, छतरपुर एसडीओ हीरा कुमार, औरंगाबाद एसडीओ संजय कुमार पाण्डेय, भूमि सुधार उपसमाहर्ता बिजय केरकेट्टा, छतरपुर डीएसपी नौशाद आलम, औरंगाबाद सदर 2 डीएसपी अमित कुमार शामिल थे । इसके पहले अधिकारियों ने दोनों राज्य की सीमा पर फ्लैग मार्च किया। और आम लोगों से निर्भिक होकर भयमुक्त वातावरण में लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का संदेश दिया। मौके पर पलामू उपायुक्त व औरंगाबाद के जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर दोनों राज्य के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें सूचना का आदान-प्रदान कर निष्पक्ष चुनाव कराने के साथ- साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर विशेष चर्चा की गई। बॉर्डर क्षेत्र के चेकपोस्ट से अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी। चुनाव के दौरान झारखंड व बिहार की इंटरस्टेट सीमाऐं सील होंगी । वहीं पलामू एसपी व औरंगाबाद एसपी ने बताया कि चुनाव को लेकर संवेदनशील इलाकों में एरिया डोमिनेशन का कार्य लगातार जारी है। बताते चलें कि पहले चरण में 19 अप्रैल को बिहार के औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र में चुनाव होना है। औरंगाबाद की सीमा झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज से सटा हुआ है। बैठक में औरंगाबाद अभियान एसपी, सीआरपीएफ कमांडेंट ,हरिहरगंज बीडीओ कुमार अरविंद बेदिया इंस्पेक्टर चंदन कुमार, पिपरा थाना प्रभारी बिमल कुमार, अंबा थाना अध्यक्ष राहुल राज, कुटुंबा थाना अध्यक्ष अक्षयवर सिंह, टंडवा थाना अध्यक्ष रामजी प्रसाद, नवीनगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय, ढिबरा थाना अध्यक्ष रितेश उपाध्याय सहित कई अधिकारी शामिल थे ।

