रामनवमी पूजा की तैयारी प्रारंभ

हरिहरगंज (पलामू ):

शहर में रामनवमी पूजा की तैयारी मंगलवार से प्रारंभ हो गई है। पूजा समिति के सदस्यों द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर महावीरी झंडे लगाए जा रहे हैं। वहीं श्रद्धालुओं से धन संग्रह का कार्य भी शुरू कर दिया है। आयोजकों ने बताया कि बिहार सीमा से लेकर शहर से गुजरने वाली एन‌एच 98 के दोनो ओर हर दुकान व घर पर महावीरी झंडे लगाए जाएंगे। वहीं रामनवमी पूजा समिति के सदस्य समारोह की तैयारी में जुट गए हैं ।समिति द्वारा शहर को झंडों से पाटने का काम शुरू कर दिया गया है। इस अवसर पर सन्नी गुप्ता, चंदन जायसवाल,पवन कुमार, साकेत कुमार, अमीत कुमार, करन राजीवर, बब्लू सहित समिति से जुड़े युवा काफी उत्साह के साथ लगे हुए हैं ।

Leave a Reply