हरिहरगंज (पलामू):
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के लिए कार्य कर रहे पिपरा थाना क्षेत्र के बनाही गांव निवासी पंकज प्रजापति को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक पलामू एवं विशेष शाखा झारखंड से सूचना प्राप्त हुई थी कि माओवादी संगठन के सक्रिय सदस्य पंकज प्रजापति लोकसभा चुनाव 2024 के बहिष्कार करने हेतु अपने घर से नक्सली समर्थित पोस्टर बनवाकर माओवादी को देने के लिए जानेवाला है ।

वरीय पदाधिकारी के निर्देश के बाद छतरपुर एसडीपीओ नौशाद आलम पिपरा थाना प्रभारी बिमल कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर पंकज प्रजापति के पास से एक पीला थैला में लाल रंग के बैनर जिसपर उजला रंग से 18 वीं लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने संबंधी भाकपा माओवादी लिखा हुआ सात बैनर सहित एक मोबाइल बरामद किए गए । इस संबंध में एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि बरामद बैनर बिहार के औरंगाबाद जिले के माली थाना अंतर्गत सोरी गांव में माओवादी राजेंद्र सिंह को भेजना था। मामले में पुलिस ने 17 सीएलए एक्ट के तहत कांड संख्या 13/24 दर्ज की है । छापेमारी दल में एसडीपीओ नौशाद आलम पिपरा थाना प्रभारी बिमल कुमार एसआई मनोज राणा सहित जितेंद्र राम,रवि चौधरी सत्येंद्र पाल, उमाशंकर सिंह, संजेश कुमार झा ,रामचंद्र प्रसाद, राजकुमार सिंह , राहुल यादव, सनातन कश्यप आदि पुलिस बल शामिल थे।

