हरिहरगंज (पलामू):
बसपा प्रदेश नेतृत्व ने अपने तीन नेताओं का निष्कासन रद्द करते हुए उन्हें ससम्मान घर वापसी कराई है। घर वापसी करने वालों में प्रदेश सचिव जयदेव मेहरा, पूर्व प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार रवि तथा पूर्व छतरपुर क्षेत्र विधानसभा अध्यक्ष रामबाबू शामिल हैं। इस संदर्भ में पार्टी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि केंद्रीय राज्य प्रभारी गया चरण दिनकर, राम बाबू चिरगाइयाँ, झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता, प्रदेश महासचिव मनीष कुमार सिंह तथा विद्याधर प्रसाद ने बैठक में आम सहमति से उक्त नेताओं की घर वापसी का निर्णय लिया है। निष्कासित नेताओं की घर वापसी होने पर बसपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है।