राजबली बने नावाबाजार विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष

नावाबाजार (पलामू)

विश्व हिंदू परिषद की बजरंग दल जिला कमेटी के द्वारा राजबली राम को नावाबाजार प्रखंड का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। साथ हीं कार्यभार की जिम्मेवारी सौंपी गई। इसे ले जिला कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। जहां नावाबाजार प्रखंड क्षेत्र में बजरंग दल सदस्य के रूप में राजबली राम के बेहतर कार्य की सराहना की गई। वहीं बेहतर कार्य को देखते हुए प्रखंड अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई। साथ हीं जिला कमेटी के द्वारा बतौर प्रखंड अध्यक्ष अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं मनोनीत अध्यक्ष राजबली राम ने कहा कि एक सदस्य के रूप में वर्षों से समाज हित में कार्य करते रहे हैं। आगे भी मिले जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए बेहतर कार्य करने का प्रयास होगा। साथ हीं सक्रिय कार्यकर्ता की टीम खड़ा कर और भी बेहतर कार्य की दिशा में पहल किया जाएगा। वहीं राजबली राम ने अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर प्रखंड के सभी पंचायत कमेटी सहित प्रखंड व जिला कमेटी के पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया।

Leave a Reply