नियमानुसार खनन कार्य करने को लेकर किया निर्देशित
क्षमता से अधिक माइंनिग नहीं करने की कही बात
सभी माइंनिग संचालको को ससमय राजस्व जमा करने का दिया निर्देश
मेदिनीनगर (पलामू)
उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार सोमवार को नौडीहा पहुंचे एवं संचालित माइंनिस का निरीक्षण किया। निरीक्षण कि क्रम में डीएमओ ने माइंनिग में हो रहे खनन कार्य एवं स्टोक का निरीक्षण किया एवं स्पष्ट रूप से माइंनिग संचालको को सरकार द्वारा बनाए गए नियमानुसार खनन कार्य करने को लेकर निर्देशित किया एवं क्षमता से अधिक माइंनिग नहीं करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी माइंनिग संचालको को ससमय राजस्व जमा करवाने की बात की। डीएमओ ने सभी माइंनिग संचालको को नियम विरूद्ध कार्य नहीं करने को निर्देशित किया एवं ऐसा करने पर नियमानुसार कार्रवाई की बात कही।
इन माइंनिग का किया निरीक्षण
डीएमओ आनंद कुमार सोमवार को नौडीहा में यूपीएस स्टोन एंड चिप्स,संचालक अनुप कुमार एवं पार्टनर,यूपीएस स्टोन,चिप्स,संचालक यूके सिंह एवं पार्टनर,यूपीएस स्टोन चिप्स,संचालक प्रदीप सिंह एडं पार्टनर, नावाडीह स्टोन माइंनिस,संचालक विश्वनाथ प्रसाद,जय मां शेरवाली स्टोन चिप्स,डीगले माइंनिग सर्विस प्राइवेट लिमिटेड एवं संजय कुमार सिंह माइंनिग का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

