कुल 8 टीमें लेंगी हिस्सा,मतदाता जागरूकता पर रहेगा ज़ोर
मेदिनीनगर (पलामू)
जिले में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन में अधिकाधिक मतदान करवाने व इस कार्य हेतु दूसरे मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से 30 व 31 मार्च को स्थानीय पुलिस लाइन स्टेडियम में शाम 5 बजे से रात के 10 बजे तक क्रिकेट मैच का आयोजन कराया जाएगा.इस आयोजन में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें एक-एक टीम जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग एवं पत्रकार एकादश की होगी वहीं अन्य चार टीम का निर्धारण स्थानीय क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से किया जाएगा.उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने सभी से सहयोग की अपील की है.उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस लाइन स्टेडियम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस आयोजन में भाग लेने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मी,पुलिस के सभी लोग,व मीडिया के प्रतिनिधिगण अपने-अपने स्तर से लोगों को दिनांक 13 मई व 20 मई को मतदान करने हेतु प्रेरित करें.