बरवाडीह (लातेहार) :
बरवाडीह थाना क्षेत्र मे बुधवार को अल्ग- अलग सड़क दुर्घटना मे एक दर्जन लोग घायल हो गए। जिसमे बरवाडीह- मेदिनीनगर मुख्य पथ स्थित राजामेदनी राय इंटर कॉलेज के समीप मोटरसाइकिल की हुई आमने सामने की टक्कर मे दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में रेयाज खुर्सीद मेराल थाना रामगढ़ पलामू व कुलेखा बीबी बरवाडीह के पोखरी निवासी हैं। दोनों घायलों को एम्बुलेंस के माध्य्म से बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहां से प्राथमिक इलाज डॉ विवेक कुमार के देखरेख में किये जाने के बाद कुलेखा बीबी को एमएमसीएच रेफर कर दिया गया।
वहीं दूसरी घटना बरवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत हड़पडवा के समीप अज्ञात स्कॉर्पियो वाहन की चपेट में आने से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल की पहचान सकेन्द्र सिंह पिता योगेंद्र सिंह पांकी पलामू व उर्मिला देवी पति राजेन्द्र साव लातेहार के रूप में हुई है।इनमें से भी एक सकेन्द्र सिंह का पैर फ्रेक्चर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच रेफर किया गया है। वहीं तीसरी कुटमू – छिपादोहर मार्ग के टिकुलिया पत्थर के पास कार की आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें बंगाल से बेतला घूमने आए पर्यटक बाल बाल बच गए। दूसरा कार सवार को हल्की फुल्की चोटें लगी जो महुआडांड़ का बताया जा रहा है।वही चौथी घटना बरवाडीह के देवरी नदी के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक युवक गम्भीर रूप घायल हो गया। जिसका प्राथमिक उपचार स्वास्थ्य केंद्र में किये जाने के बाद घर जाने की सलाह दी गई।
वही इस तरह से अचानक सड़क दुर्घटना में इजाफा होना प्रशासन की भी चुनौती बन गई है।अब देखना लाजमी होगा कि प्रशासन की ओर से क्या कदम उठाया जाता है।कि सड़क दुर्घटना में इजाफा न हो।
वही घायलों को इलाज करने वालो मे चिकित्सक डॉ जयवंत लकड़ा,ड्रेसर राजेश चन्द्र उर्फ बबलू,हसीब अंसारी,दीपक सिंह,एएनएम कुमुदनी केरकेट्टा, आरती रजनी सुरीन शामिल है