चैनपुर (पलामू)
चैनपुर में दो लोगों की हत्या से सनसनी फ़ैल गई है। दोनों की हत्या निर्मम तरीके से की गई है। जानकारी के मुताबिक जेल से बाहर निकले एक सजायाफ्ता व्यक्ति समेंत दो लोगों हत्या कर दी गई । दोनों शव एक ही जगह से घर से बरामद हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतक की पहचान राजमोहन पोलू एवं एक अन्य व्यक्ति के रूप में हुई है। दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। यह घटना बुधवार के दोपहर की है ।घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद, चैनपुर थाना प्रभारी सोनू कुमात चौधरी , इंस्पेक्टर जीतराम महली समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की छानबीन कर रहे हैं । पलामू एसपी रीष्मा रमेशन भी मौके पर पहुंच गई हैं और मामले की जांच कर रही हैं ।