गढ़वा एवं भवनाथपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विभिन्न मतदान केन्द्रों का किया भ्रमण, दिये आवश्यक निदेश
गढ़वा (पलामू)
प्रमंडलीय आयुक्त बाल किशुन मुंडा आगामी लोकसभा आम चुनाव, 2024 के दृष्टिगत आज पलामू लोकसभा क्षेत्र के गढ़वा जिले के गढ़वा एवं भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया। आयुक्त ने गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के राजकीयकृत बालिका मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय के मतदान केंद्र संख्या 117, 118, 119 एवं 120, उत्क्रमित मध्य विद्यालय ब्लॉक कॉलोनी मेराल में अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 58, 59 एवं 60 का भ्रमण किया। साथ ही भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पाल्हे कला स्थित मतदान केंद्र संख्या 268 एवं 269 का भ्रमण किया। इसके अलावा राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय नगर उंटारी स्थित मतदान केंद्र संख्या 237, 258 एवं 259 एवं राजकीय कन्या मध्य विद्यालय नगर उंटारी के मतदान केन्द्र संख्या 240, 241, 262 एवं 263 का भ्रमण किया।
आयुक्त ने उक्त विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए चुनावी प्रक्रिया को सुगम बनाने के निमित्त उन्हें उपलब्ध कराई जाने वाली विभिन्न सुविधाओं का आकलन और मूल्यांकन किया। उन्होंने दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए की जाने वाली गतिविधियों यथा इनके निबंधन, मतदान दिवस पर परिवहन की सुविधा, मतदान केन्द्रों की संरचना, मतदान केन्द्रों पर रैंप, व्हील चेयर, चेयर की व्यवस्था, वोलेंटियर का सहयोग लेने संबंधी जानकारी ली और निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मापदंड के तहत किये जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति को जाना। उन्होंने मतदान केंद्रों के मतदान कक्ष में मतदान के दिन पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था एवं गर्मी के मद्देनजर पंखा को ठीक रखने का निदेश दिया। आयुक्त ने मतदान केन्द्रों पर महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय व्यवस्था को भी देखा और वहां रनिंग वाटर की व्यवस्था एवं शौचालय जाने के रास्तों में साइनेज लगाने का निदेश दिया। स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि भवनाथपुर विधानसभा के नगर उंटारी एवं अन्य कई मतदान केन्द्रों पर भू-जल स्तर नीचे चले जाने के कारण बोरिंग सूख जाता है। ऐसे में चापकल से पानी की व्यवस्था होती है। इसपर आयुक्त ने वाटर टंकी लगाने, शुद्ध पेयजल की समस्या वाले मतदान केन्द्रों पर मतदान दिवस के दिन टैंकर से पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निदेश दिया।
उन्होंने मतदान केन्द्रों पर चिकित्सा किट, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट आदि अन्य आवश्यक बुनियादी सुविधा रखने का भी निदेश दिया। उन्होंने बीएलओ से मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं की संख्या से भी अवगत हुए। साथ ही जो मतदाता मतदान केन्द्र पर पहुंचने में असमर्थ हैं, उनके लिए फॉर्म 12डी को भरवाने का निदेश दिया। आयुक्त ने गढ़वा एवं भवनाथपुर के मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध व्यवस्थाओं से संतुष्ट हुए। साथ ही मामूली कमियों को तत्काल दूर करने का निदेश दिया।
स्ट्रॉग रूम एवं डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण
आयुक्त बाल किशुन मुंडा, उपायुक्त शेखर जमुआर सहित अन्य पदाधिकारियों ने श्री सदगुरू जगजीत सिंह नामधारी कॉलेज गढ़वा स्थित स्ट्रॉग रूम/डिस्पैच सेंटर एवं मल्टीपरपस हॉल का निरीक्षण किया। साथ ही यहां उपलब्ध संसाधनों एवं व्यवस्थाओं की सराहना किया । साथ ही इसके बेहतर रखरखाव करते हुए सदुपयोग का निदेश दिया।
आयुक्त के भ्रमण के दौरान आयुक्त के सचिव बिजय वर्मा, गढ़वा के उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता मतियस विजय टोप्पो, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार, गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी विजय कुमार, जिला योजना पदाधिकारी-सह-प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संजीव कुमार, संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित हैं।

