विस्फोटक के साथ युवक गिरफ्तार

सतबरवा (पलामू)

बुधवार को सतबरवा पुलिस ने मुरमा माइंस के पास करकट सीट के घर से विस्फोटक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार युवा, धीरेन्द्र कुमार सिंह पिता सुखलाल सिंह ग्राम कुसडी थाना पांकी का रहने वाला है। माइंस मालिक गुलशन कुमार सिंह पिता लक्ष्मण सिंह ग्राम चियांकी सुआ,सदर थाना के विरुद्ध सतबरवा थाना में कांड संख्या 33/2024 दिनांक 19 मार्च को धारा 4/5 के तहत विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत दर्ज किया गया। सतबरवा थाना प्रभारी अंचित कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर औचक निरीक्षण में मुरमा माइंस के पास से एक करकट के घर से विस्फोटक जप्त किया गया है।

Leave a Reply