चंद्रदेव प्रसाद बने विश्रामपुर के प्रभारी बीडीओ सह सीओ, पलामू उपायुक्त के द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में क्या पदभार ग्रहण

विश्रामपुर पलामू :

चंद्रदेव प्रसाद को विश्रामपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सोपा गया। वे पंडवा प्रखंड के अलावे विश्रामपुर का कार्य संपादित करेंगे। इस बाबत पलामू उपायुक्त डॉ शशी रंजन के द्वारा आदेश निर्गत किया गया है। पंडवा बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद शनिवार को विश्रामपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण कर लिया। प्रभारी बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद अपने कार्यों के प्रति सदैव गंभीर रहने वाले पदाधिकारी हैं। समय से कार्यों को संपादित करना व कराना इनकी पहली प्राथमिकता रही है।
विदित हो कि विश्रामपुर प्रखंड सह अंचलाधिकारी रामजी वर्मा वर्तमान समय अवकाश पर हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव सहित प्रखंड सह अंचल के जनहित कार्य प्रभावित न हो इसे देखते हुए कार्यहित में पंडवा बीडीओ चंद्र देव प्रसाद को विश्रामपुर प्रखंड सह अंचल का अतिरिक्त प्रभार लेने का आदेश निर्गत किया गया है। जिसके आलोक में पदभार ग्रहण कर लिया है।

Leave a Reply