हरिहरगंज (पलामू):
लोकसभा 2024 चुनाव की घोषणा होते ही रविवार को हरिहरगंज प्रशासन चौकस नजर आई। प्रशासन के द्वारा राजनीतिक दलों के सरकारी व गैर-सरकारी कार्यालय सहित चौक चौराहों पर लगे बैनर, पोस्टर व होर्डिंग को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। बीडीओ सह नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार अरविंद बेदिया ने कहा कि प्रशासन के द्वारा बैनर, होर्डिंग हटाई जा रही है। वहीं सभी पार्टियों से अपनी बैनर, होर्डिंग हटाने का निर्देश दिया गया है। बैनर पोस्टर नहीं हटाए जाने पर संबंधित राजनीतिक दलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैनर पोस्टर हटाने वालों में नगर पंचायत के नाजीर प्रीतम प्रफुल्ल एक्का, सामुदायिक संगठन कर्ता विचित्रा कुमारी सहित कई कर्मी शामिल थे।

