हरिहरगंज (पलामू) :
पिपरा प्रखंड के वर्तमान प्रमुख विक्रांत सिंह यादव उर्फ गुड्डू यादव के कार्यशैली से नाराज पंचायत समिति सदस्यों ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित करने की मांग एसडीओ छतरपुर से किया है। इस संबंध में एसडीओ को हस्ताक्षर युक्त सौंपे गए आवेदन में कहा गया है कि प्रमुख द्धारा कभी भी पंचायती राज अधिनियम के अनुसार कार्यकारिणी की बैठक नहीं कराई जाती है। वहीं उनके द्वारा अन्य पंचायत समिति सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है । जबकि योजनाओं के चयन से लेकर क्रियान्वयन तक मनमानी की जाती है। उक्त सभी कारणों से नाराज पंसस सदस्यों ने 12 मार्च 2024 को एसडीओ को हस्ताक्षर युक्त लिखित आवेदन सौंपकर अविलंब अविश्वास प्रस्ताव पारित करने की मांग की। मांग करने वालों में तेंदुई पंचायत के पंचायत समिति सदस्य स्वाति सिंह,,सरैया के पंसस दिनेश पासवान, मधुबाना के जनेश्वर रजवार, बभंडी के संतोषी देवी और दलपतपुर के ममता देवी का नाम शामिल हैं। बता दें कि पिपरा प्रखंड अंतर्गत कुल 6 पंचायत हैं जिसमें पांच पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव पारित करने की मांग की है।

