जितेंद्र बने आजसू के पिपरा प्रखंड प्रभारी

हरिहरगंज (पलामू ) :

केंद्रीय महाधिवेशन और केंद्रीय समिति के निर्णय के अनुसार जितेंद्र विश्वकर्मा को आजसू पार्टी के पिपरा प्रखंड प्रभारी का दायित्व दिया गया है। इस संबंध में जितेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो सहित पार्टी के वरीय पदाधिकारी के निर्देश से उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है उसपर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय स्थापित कर पिपरा प्रखंड में आजसू पार्टी को मजबूत करने के लिए और प्रखंड स्तर पर अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए सतत् प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply