सतबरवा (पलामू)
सतबरवा प्रखंड के दरुआ गांव में तृतीय कुडूख सरना झंडा स्थापना दिवस मंगलवार को मनाया गया। इसका उद्घाटन पांकी विधानसभा के पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, प्रमुख रीमा देवी,उप प्रमुख कामाख्या नारायण यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया । इसके पूर्व पाहन शिवराज उरांव सरना झंडा की पूजा पाठ कर झंडा स्थापित किया। इस दौरान जय चाला,जय धर्मेश का जयकारा लोग लगाते रहे।
इस शुभ मौके पर प्रसाद वितरण के साथ भंडारा का आयोजन किया गया था।
इस मौके पर पूर्व विधायक बिट्टू सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी धर्म ,संस्कृति ,भाषा को बचाएं , अपना इतिहास जरूर जाने , खुद पढ़ें, समाज को पढ़ाएं।
प्रखंड अध्यक्ष विरिंदा उरांव ने अध्यक्षता की जबकि मंच संचालन शिवराज उरांव ने की । इस मौके पर लक्ष्मण यादव ,श्याम बिहारी साहू ,उमेश यादव , संजय तुरी ने की। इस मौके पर कविता देवी, मुखदेव उरांव , संतोष उरांव, युगल राम, इंद्रदेव तुरी, संजय तुरी,गुड़िया देवी मुख्य रूप से शामिल थे।