पंडवा ( पलामू):
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को धनबाद मंडल के डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन और राजहरा स्टेशन के बीच चार रेलवे अंडरपास ब्रिज का ऑनलाइन उद्घाटन किया। जिसमें पड़वा के गाड़ी खास में बने दो अंडरपास भी शामिल है। इस मौके पर पाटन छतरपुर विधायक पुष्पा देवी मौजूद रहीं उन्होंने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि अंडर पास बन जाने से क्षेत्र के लोगों को आवाजाही में सहूलियत हो रही है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश के विकास के मामले में भारत को विश्व गुरु बनाने में भारतीय रेल की अग्रणी भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि मोदी के 10 वर्षों के कार्यकाल में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे के विकास और यात्री सुविधाओं में विस्तार के साथ ही माल ढोलाई की दिशा में पहले की अपेक्षा में चार गुना वृद्धि हुई है। मौके पर युवा समाजसेवी जिला पार्षद प्रतिनिधि मंजीत कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में रेलवे के क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास और बदलाव देखने को मिली है। जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकी थी। मौके पर गाड़ी खास मुखिया शंकर साव ने प्रधानमंत्री और सांसद वीडी राम की भी इस रेलखंड में यात्रियों सुविधाओं की बढोतरी को लेकर किए गए सफल प्रयास की सराहना की। मौके पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं को भाषण, पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को विधायक पुष्पा देवी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।इस मौके पर भाजपा नेता अशोक तिवारी, मंडल उपाध्यक्ष राकेश पाण्डेय, महामंत्री अभय मिश्रा, वशिष्ठ मेहता, जयपाल सिंह, मेघनाथ मेहता, अजीत मेहता, रमाकांत मेहता, विष्णु देव यादव, नंदकिशोर मेहता,हेमंत पाण्डेय, अनिमेष मेहता सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।