हरिहरगंज में रामनवमी पूजा समिति गठित

धूमधाम से रामनवमी मनाने का लिया निर्णय

सन्नी गुप्ता पांचवीं बार बनाए गए रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष

हरिहरगंज (पलामू ):

रामनवमी पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाने को लेकर रविवार की देर शाम थाना के समीप महावीर मंदिर प्रांगण में भीमसेन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में रामनवमी पूजा और जुलूस के दौरान अनुशासन बनाए रखने सहित अन्य बिदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। वहीं रामनवमी पूजा समिति का पुनर्गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से सन्नी गुप्ता को लगातार पांचवीं बार कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया। जबकि सचिव चंदन जायसवाल, कोषाध्यक्ष साकेत शौंडीक, व्यवस्थापक सोनू जायसवाल, दिलीप स्वर्णकार, राजेश शौंडीक,रविकांत रवि, पूजा मंत्री रोहित कुमार, अंकित चंद्रवंशी सौरव पाठक, अखाड़ा मंत्री रामजी सिंह, दीपक सोनी ओमप्रकाश, उपाध्यक्ष अमित कुमार, करण राजवीर, प्रेम गौरव, पवन रजक, सोनू कुमार, सत्येंद्र साव,उप सचिव पवन कुमार, गौरव शौंडीक, संजीव कुमार, उप कोषाध्यक्ष उदय गुप्ता, गोलू शौंडीक,पवन कुमार रिशु गुप्ता, बाइक जुलूस प्रभारी बल्लू बलराम, जेपी गुप्ता, अजय स्वर्णकार, कुंदन यादव, झंडा प्रभारी अविनाश शौंडिक ,माखन , झांकी जुलूस प्रभारी अंकित शौंडिक, सोनू कुमार, बाल भोजन प्रभारी पुरुषोत्तम जायसवाल, सतीश गुप्ता, चंदन चंद्रवंशी, कुमार गौरव, झंडा प्रभारी सोनू सिंह, गोलू सिंह, प्रियांशु जायसवाल, सौरभ शौंडिक,विवेक यादव, प्रिंस सिंह, अलेक्स शर्मा,कुंदन चंद्रवंशी, सजावट मंत्री सीताराम चौधरी, अंकित गुप्ता, कन्हाई विश्वकर्मा, हिमांशु गुप्ता, संरक्षक सह जुलूस प्रभारी सतेंद्र पासवान, निरंजन गुप्ता, विमलेश पाठक, बलू बलराम,रंजन गुप्ता, महेश कुमार उर्फ़ पिंटू, शिव कुमार आदि का नाम शामिल है।

Leave a Reply