हरिहरगंज (पलामू ):
क्षेत्रीय विधायक कमलेश कुमार सिंह ने सोमवार को हरिहरगंज व पिपरा प्रखंड में तीन योजनाओं का आनलाइन शिलान्यास किया। पिपरा प्रखंड के भीतिहा गांव में सामुदायिक भवन तथा दलपतपुर में नाली निर्माण कार्य योजना का कार्यस्थल पर मौजूद एनसीपी के जिला अध्यक्ष संदीप पासवान ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद नारियल फोड़कर किया। वहीं विधायक कोटे से हरिहरगंज शहरी क्षेत्र अंतर्गत वैद्य बिघा में रोड से रौशन सिंह के घर तक पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास कार्यस्थल पर मौजूद एनसीपी प्रखंड अध्यक्ष मनीष सिंह ने नारियल फोड़कर किया। इस दौरान अपने आनलाइन संबोधन में विधायक ने कहा कि जाति , धर्म से ऊपर उठकर पूरे विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए वे कृतसंकल्प हैं। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश मेहता जिला सचिव अजय सिंह मुखिया सरोज प्रसाद कुशवाहा प्रखंड उपाध्यक्ष उदय सिंह, शिक्षक सुरेश कुमार सिंह, भोला सिंह,समाजसेवी जानू चौधरी,राजू शर्मा, लखन सिंह, सुदामा ठाकुर,विकास सिंह,रामनंदन सिंह,विनय सिंह, सुदर्शन सिंह, अखिलेश यादव,सचिन यादव, कैलाश यादव, अमलेश यादव,लवलेश राम, विनोद राम सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

