दुधारू गाय से गुलजार हुआ नीलांबर पीतांबरपुर का पशु मेला

नीलांबर पीतांबरपुर (पलमू):

प्रखंड मुख्यालय में लगने वाला बहुचर्चित पशु मेला जिसे माघ मेला के नाम से भी जानते हैं, इन दिनों एक से बढ़कर एक दुधारू पशुओं से गुलजार है । प्रखंड मुख्यालय स्थित पशु अस्पताल परिसर में बसंत पंचमी के बाद से ही पशु मेला लगा है। जो लगभग यहां 30 दिनों तक चलेगा। मेले में एक लाख रुपया की गाय आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां 40 हजार से लेकर एक लाख रुपए तक की गाय व्यापारी लेकर पहुंचे हैं। दुधारू पशु खरीदने वाले ग्राहकों की इन दिनों भीड़ देखी जा रही है। मेले में एचएफ क्रॉस, जर्सी, फ्रीजियन, सहीवाल, पटनहीया, क्रॉस, हरपार, मराठी अराठी, गीर आदि नस्ल की गाय उपलब्ध है। मेले में औरंगाबाद, गोह, संडा, मेराल, दाउदनगर समेत अन्य कई स्थानों से काफी संख्या में पशु व्यापारी दुधारू पशु को लेकर पहुंचे हैं। पशु व्यापारी औरंगाबाद जिला के शिव विगहा, शिवगंज निवासी डॉ रामाशीष यादव समेत, दिनेश यादव, विजय सिंह, भंडुल सिंह, विश्वनाथ सिंह, चंदन यादव आदि ने बताया कि मेला तो शुरू है परंतु मेले में पशुओं की बिक्री काफी मंदा चल रहा है। एक से बढ़कर एक दुधारू गाय से मेला तो गुलजार है। परंतु बिक्री मंदा को लेकर व्यापारियों में मायूसी है।

Leave a Reply