हरिहरगंज (पलामू):
झारखंड आफिसर टीचर इम्पलाइ संगठन (झारोटेफ) ने गुरुवार को हरिहरगंज के नव पदस्थापित बीडीओ कुमार अरविंद बेदिया तथा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार को स्वागत किया। इस दौरान संगठन के पदाधिकारी और सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ तथा थाना स्थित थाना प्रभारी के कार्यालय कक्ष में जाकर औपचारिक मुलाकात की और उन्हें भेंट स्वरूप पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर संगठन के प्रखंड संरक्षक डॉ० अजय प्रसाद राय प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार जिला उपाध्यक्ष डॉ० राजकुमार संयुक्त सचिव राजेश कुमार उपाध्यक्ष अंजली कुमारी, नागदेव यादव प्रवक्ता डॉ० ओरेन्द्र यादव कोषाध्यक्ष संजीत कुमार, करूणानिधि, ब्रजेश कुमार,धर्मेंद्र सिंह, कपिल कुलश्रेष्ठ,अबु साद, संजय विश्वकर्मा, योगेन्द्र राम आदि उपस्थित थे।

