जय भवानी एचपी गैस के संचालक प्रमोद कुमार सिंह ने नए थाना प्रभारी का किया स्वागत

हरिहरगंज (पलामू ):

वैश्य जागृति मंच के संयोजक सह मुखिया उमेश साव तथा जय भवानी एचपी गैस के संचालक प्रमोद कुमार सिंह ने सोमवार को नए थाना प्रभारी चंदन कुमार को शाल व बुकें देकर स्वागत किया। मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि हरिहरगंज थाना क्षेत्र में शांति और विधि-व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है। वहीं उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण माहौल के लिए पुलिस व पब्लिक के बीच बेहतर संबंध जरूरी है। लोगों के सहयोग के बिना पुलिस प्रशासन अधूरा है। मौके पर विजय मिश्रा, हरेन्द्र प्रसाद सिंह, मिथलेश कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply